September 20, 2024

एड्स पर जागरूक करने को आज से चलेगा अभियान

Share

एड्स पर जागरूक करने को आज से चलेगा अभियान
जौनपुर। तीन सितंबर को एचआईवी/एड्स विषय इंटेंसिफाइड कैम्पेन चलाया जाएगा। इसके तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा।
जिला क्षयरोग अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देशन में होने वाले इस कार्यक्रम में तीन सितंबर को तिलकधारी सिंह महिला महाविद्यालय में विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान एचआईवी/एड्स विषय पर फ़्लैश माब, जागरूकता शिविर, संगोष्ठी, गतिविधियों (पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, रंगोली, क्विज आदि) का आयोजन होगा। 10 सितंबर को टीबी चिकित्सालय संस्थान के लोग प्रतिभाग कर एचआईवी एड्स विषय पर फ़्लैश माब का आयोजन करेंगे। पांच सितंबर से 10 सितंबर तक सिकरारा, मड़ियाहूं, बख्शा, करंजाकला, जौनपुर शहरी क्षेत्र की मलिन बस्तियों में तथा सिरकोनी के विरभानपुर और ग्यासपुर गांवों में लोगों के बीच चलचित्र वाहन के माध्यम से फिल्म शो करते हुए जागरूक किया जाएगा।
इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जनपद के सभी ब्लाकों में 17 से 19 सितंबर के बीच स्वास्थ्य शिविर लगाकर एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक किया जाएगा और प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इन गतिविधियों में जनपदीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अधीन काम करने वाली संस्थाएं जैसे एल डब्ल्यू एस, टीआई, सीएससी, आईसीटीसी, पीपीटीसीटी, एसटीआई के समस्त घटक दलों तथा ब्लाक के सभी एमओआईसी द्वारा कार्यक्रम कराया जाएगा।

About Author