January 24, 2026

आप पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना ने सांसद बाबू सिंह कुशवाहा से की मुलाकात सौंपा ज्ञापन

Share

जौनपुर – आप पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना ने सांसद बाबू सिंह कुशवाहा से की मुलाकात सौंपा ज्ञापन

आम आदमी पार्टी जौनपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह (मुन्ना) द्वारा जनपद के सदर लोकसभा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा को ज्ञापन सौंप कर क्षेत्रवासियों कि समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई गई । पूर्व जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने बताया कि सोमवार के दिन वह जनपद जौनपुर के सदर लोकसभा सीट के लोकप्रिय सांसद बाबू सिंह कुशवाहा से मुलाकात किए और क्षेत्रवासियों की समस्या सदर के अशोकनगर उमरपुर वार्ड में सड़क एवं नाली बनवाने हेतु एक पत्रक देकर समस्या के समाधान के लिए मांग की गई इसके पश्चात सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने आश्वासन दिया कि जल्द इस समस्या का समाधान करवाया जाएगा। उक्त जानकारी पार्टी के निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने दिया।

About Author