September 20, 2024

लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज का पांचवां स्थापना दिवस समारोह संपन्न

Share

लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज का पांचवां स्थापना दिवस समारोह संपन्न
◆ संस्थापक सदस्यों का अंगवस्त्रम, माल्यार्पण व गिफ्ट देकर किया गया सम्मान
◆ विभिन्न प्रकार के गेम्स व क्विज प्रोग्राम कर विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
◆ सभी सदस्यों को गुड पे अवार्ड द्वारा किया गया सम्मानित
◆ राजमहल में आयोजित होने वाला बिजनेस एक्सपो जौनपुर का सबसे बड़ा पब्लिक प्रोग्राम
◆ लायन सुनील कनौजिया को प्राउड मेंबर पिन से किया गया सम्मानित

 जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज का पांचवां  स्थापना दिवस समारोह संस्थाध्यक्ष लायन प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में शहर के होटल में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत रिंकी श्रीवास्तव द्वारा ध्वज वंदना से की गई संस्था के संस्थापक अध्यक्ष लायन शशांक सिंह रानू, पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह, जय कृष्ण साहू, विष्णु सहाय व निवर्तमान अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ, सचिव अजीत सोनकर, कोषाध्यक्ष दीपक साहू व अन्य चार्टर सदस्यों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई। 
 इस कार्यक्रम मे कई प्रकार के मनोरंजक गेम पूर्व चेयरपर्सन अर्चना सिंह के द्वारा कराकर सभी  विजेताओं को पुरस्कार भी दिया गया । संस्था द्वारा सभी चार्टर सदस्यों का अंगवस्त्रम व माला पहनाकर तथा गिफ्ट देकर सम्मान किया गया।
 कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने संस्था की स्थापना कैसे हुई इस सम्बन्ध में विस्तार से प्रकाश डाला। पूर्व अध्यक्ष लायन दिलीप सिंह ने अपने कार्यकाल में किए गए विशाल मेडिकल मेगा कैंप की चर्चा करते हुए संस्था से सम्बंधित अपने खट्टे मीठे अनुभवों को साझा किया तथा सभी लायन व लॉयनेस सदस्यों से नए अध्यक्ष को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिलाया, जिससे संस्था अपने सेवा कार्यों से मण्डल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सके। 
पूर्व अध्यक्ष लायन जय कृष्ण साहू ने अपने कार्यकाल में किए गए हिंदू नव वर्ष में डांडिया महोत्सव की शुरुआत कैसे हुई इस पर प्रकाश डाला। पूर्व अध्यक्ष विष्णु सहाय ने अपने कार्यकाल में किए गए बृहद बिजनेस एक्सपो के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह जौनपुर में सबसे बड़ा पब्लिक प्रोग्राम था और यह प्रतिवर्ष होता चला आ रहा है। निवर्तमान अध्यक्ष लायन धर्मेंद्र सेठ ने अपने कार्यकाल में किए गए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन नवदुर्गा मंदिर सद्भावना पुल पर किए गए बृहद प्रसाद वितरण का जिक्र किया।
उसके पश्चात कार्यक्रम में सभी लोगों ने उत्साह के साथ संस्था की पांचवी वर्षगांठ सेलिब्रेट किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक लायन संजय बैंकर और लायन अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने आये हुए सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम मे कोषाध्यक्ष लायन दीपक साहू व सहकोषाध्यक्ष संजय जयसवाल द्वारा सदस्यों को गुड पे अवार्ड से सम्मानित किया गया। संस्था में विशेष सहयोग के लिए लायन सुनील कनौजिया जी को संस्थापक अध्यक्ष द्वारा प्राउड मेंबर पिन से सम्मानित किया गया। 
इस आयोजन में उपाध्यक्ष अतुल सिंह, सर्वेश जायसवाल, देवआनंद, सुनील जायसवाल, अभिषेक गुप्ता, नीरज कुमार सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव और अंजनी प्रजापति, विशाल बरनवाल, अनिल गुप्ता, वैभव श्रीवास्तव, डॉ सतीश चंद्र मौर्य, देवेंद्र सिंह पिंकू, संजय गुप्ता, डॉ प्रशांत द्विवेदी, डॉ चंदन नाथ गुप्ता, हाफिज शाह,जगदीश चंद्र मौर्य 'गप्पू', राजीव गुप्ता, जगन्नाथ मोदनवाल, दिलीप जायसवाल, रत्नेश जी, रामकृपाल जायसवाल, डॉ दिनेश कनौजिया, सौरभ चौधरी, यवनिका सिंह, चेतना साहू, सीमा सहाय, किरण सेठ, नीतू सिंह, ज्योति जायसवाल, सुषमा सोनकर, चांदनी साहू, मृदुला सिंह, रेखा सिंह, आराधना सिंह, सीमा चक्रवाल, एकता बरनवाल, शिल्पी श्रीवास्तव, डॉ आकांक्षा द्विवेदी, गायत्री जायसवाल, सुधा बैंकर, ऊषा मोदनवाल, रिंकी श्रीवास्तव, निशा कनौजिया, नीलम जायसवाल, बबीता जायसवाल, शिल्पी जायसवाल, नीतू गुप्ता, मीना गुप्ता, मालती मौर्य, उमा गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन लायन अजीत सोनकर, संजय गुप्ता व अर्चना सिंह द्वारा किया गया।

About Author