राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में दीक्षारम्भ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में दीक्षारम्भ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जौनपुर। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ में शुक्रवार 23 अगस्त को दो दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन कर औपचारिक रूप से नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरुआत की गई। उद्घाटन दिवस की शुरुआत विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में नई शिक्षा नीति 2020 को विस्तार से समझाते हुए नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को संयमित जीवन जीने और कौशल विकास के लिए प्रेरित करते हुए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि दीक्षारम्भ कार्यक्रम का उद्देश्य नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को संस्थान की विशिष्ट प्रकृति तथा संस्कृति से परिचित कराना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के डीन, फैकल्टी ऑफ साइंस डॉ० बृजेश प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम के साथ अध्यापकों के सहयोग से अपने लक्ष्य की प्राप्ति करनी चाहिए। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ० राजेश सिंह, खेल समन्वयक कैप्टन एस०पी० सिंह, रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी डॉ० मनोज सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सीमा सिंह सहित महाविद्यालय के अन्य सभी पदाधिकारी एवं शिक्षक तथा बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।