September 20, 2024

निजीकरण मतलब देश पर फिर से कंपनी राज : सतेन्द्र राय

Share

निजीकरण मतलब देश पर फिर से कंपनी राज : सतेन्द्र राय
ग्राम विकास इण्टर कॉलेज खुटहन में आयोजित पेंशन संगोष्ठी में प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र राय ने कहा कि निजीकरण का मतलब है फिर से देश में कंपनी राज की स्थापना फर्क सिर्फ इतना है कि पहले कंपनी विदेशी थी और वर्तमान की कंपनियां देशी हैं। कंपनी का मतलब होता है सिर्फ़ और सिर्फ़ मुनाफावसूली । देश सेवा से उनका कोई मतलब नहीं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चन्दन सिंह, महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव, जिला कैडर प्रभारी टी यन यादव ,आदि लोगों ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला जिला संगठन मंत्री सुभाष सरोज, अरविंद यादव, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ संतोष सिंह, लाल चन्द यादव, प्रदीप उपाध्याय, अजय मिश्रा,प्रदीप चौहान,राहुल शर्मा,अनिल चौधरी, डॉ ध्रुव राज योगी, जिला कोषाध्यक्ष नन्द लाल पुष्पक, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अनिल चौधरीआदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ यामिनी सिंह एवं संचालन जिला प्रवक्ता विनय वर्मा एवं प्रमोद कुमार यादव ने किया।

About Author