January 24, 2026

अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड 2024 के सफल क्रियान्वयन के लिए महाविद्यालय में हुई बैठक

Share

अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड 2024 के सफल क्रियान्वयन के लिए महाविद्यालय में हुई बैठक

जौनपुर। स्थानीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ में 21 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड 2024 के सम्बंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्व सम्मति से हिन्दी विभाग के डॉ० रवीन्द्र कुमार सिंह को हिन्दी ओलम्पियाड 2024 के सफल क्रियान्वयन के लिए महाविद्यालय का नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया। इस अवसर पर डॉ० रवीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड, हिन्दी भाषा एवं साहित्य को बढ़ावा दिए जाने के साथ-साथ विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर अपनी प्रतिभा दिखाने और उपलब्धियों को प्राप्त करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।
उक्त बैठक में प्रोफेसर सुधीर कुमार सिंह, प्रोफेसर इन्दु कुमार सिंह, प्रोफेसर जय कुमार मिश्र, कैप्टन एस०पी० सिंह, डॉ० बृजेश प्रताप सिंह, डॉ० मनोज कुमार सिंह, डॉ० अनुराग सिंह, डॉ० महेन्द्र उपाध्याय उपस्थित रहे।

About Author