थोड़ी देर की बारिश में सरकारी अस्पताल झील में हुई तब्दील

जौनपुर। जिले का एक सरकारी अस्पताल अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। थोड़ी देर हुई बारिश में यह अस्पताल झील में तब्दील हो गई है। अस्पताल के पूरे परिसर में घुटने भर पानी भर गया है। अस्पताल के गेट तक पानी भर जाने से मरीजों को अपने इलाज के लिए मजबूरन इसी पानी से होकर अस्पताल के अन्दर जाना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को हो रही है। अस्पताल में जलजमाव से मरीजों के साथ-साथ डॉक्टर सहित अस्पताल के कर्मचारियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा अस्पताल के नाली पर अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे अस्पताल में जलजमाव की समस्या पिछले 6 वर्षों से बनी हुई है। हम बात कर रहें है जिले के जलालपुर बाजार में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर की।

क्या बोले मरीज के परिजन बच्चूलाल
जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में अपने गर्भवती बेटी को लेकर आए बच्चूलाल ने बताया कि वह अस्पताल में रात से ही आयें हुएं है थोड़ी देर की बारिश में अस्पताल का पूरा परिसर जलमग्न हो गया है। दवा सहित अन्य कामों के लिए बार-बार अस्पताल के बाहर इसी पानी से होकर जाना पड़ रहा है जिससे काफी कठिनाइयों हो रही है।
लालती को सता रहा है पानी में गिरने का डर
जौनपुर। अपनी बेटी का इलाज कराने आई लालती देवी ने बताया कि वह अस्पताल परिसर में भरे पानी से होकर डाक्टर के पास जा रही थी और फिसल कर गिरने से बची हूँ। मेरी बेटी को अस्पताल में भर्ती किया गया है जरूरत की सामान के लिए मुझे बार-बार बाहर जाना पड़ रहा है। मुझे यह डर सता रही है कि यदि मैं पानी में फिसल कर गिरी तो मेरा भी हाथ, पांव टूट जाएगी।
जलजमाव पर क्या बोले अस्पताल के डाक्टर
जौनपुर। अस्पताल के डाक्टर गौरव सिंह ने बताया कि जलजमाव की समस्या से निजात के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है परन्तु दुर्भाग्य है आजतक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
क्या बोलें पूर्व प्रधान संकठा गुप्ता
जौनपुर। महिमापुर के पूर्व प्रधान संकठा गुप्ता ने सी- भारत की टीम से बताया कि अस्पताल के बगल में अस्पताल के जमीन में अवैध तरीके से बसे कुछ लोगों द्वारा अस्पताल के नाली पर मकान बनवा लिया गया है जिससे बरसात का पानी अस्पताल के बाहर नहीं निकल पा रहा है। मेरे कार्यकाल में नाली की सफाई कराई गई थी परन्तु अब नाली को ध्वस्त कर दिया गया है। जिससे अस्पताल में जलजमाव की समस्या बनी हुई है।
वर्तमान प्रधान द्वारा जल निकासी के लिए लगाया गया है पंपी सेट
जौनपुर। महिमापुर के वर्तमान ग्राम प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा अस्पताल परिसर में भारे बरसात की पानी को निकालने के लिए भाड़े पर पंपी सेट की व्यवस्था की गई है और उसी से पानी को निकाला जा रहा है लेकिन थोड़ी देर की बारिश से फिर अस्पताल में पानी भर जा रही है । अब सवाल यह उठता है कि समस्या का समाधान की जगह इस जुगाड़ ब्यवस्था से कब तक काम चलेगा।