January 14, 2025

देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का लें संकल्पः कुलपति

Share

देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का लें संकल्पः कुलपति

विश्वविद्यालय में कुलपति ने किया ध्वजारोहण, सुरक्षाबलों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

पांच पूर्व सैनिकों को कुलपति ने किया गया सम्मानित

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने सरस्वती सदन में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति ने पांच पूर्व सैनिकों को अंगवस्त्रम, स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि यह देश आप सबसे मिलकर बना है जैसा आप चाहेंगे उसका रूप वैसा ही होता जायेगा, इसको और सुन्दर बनाने और इसकी कीर्ति सम्पूर्ण विश्व में बनी रहे इसके लिए जो जहा भी है अपने कर्तव्य और दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करता रहे। आज हम संकल्प लें कि हम अपने देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने कहा कि आज हम स्वतंत्रता का उत्सव मना रहे हैं। हमें यह याद रखना चाहिए कि स्वतंत्रता केवल एक अधिकार नहीं, एक जिम्मेदारी भी है। हमारी स्वतंत्रता ने हमें चिंतन, अभिव्यक्ति और कार्य करने की आज़ादी दी है। इसके साथ ही हमें अपने कर्तव्यों और दायित्वों को भी समझना और निभाना होगा। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की महान यात्रा गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को भी नमन किया।

कुलपति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. बी डी शर्मा, प्रो. राजेश शर्मा और डॉ रसिकेश ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये. संचालन परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह ने और आभार कुलसचिव महेंद्र कुमार ने किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाले पूर्व सैनिकों में अरविन्द कुमार सिंह, रामसेवक यादव, मनोज कुमार सिंह, चन्द्रचुड राय और राम सागर पाण्डेय शामिल रहे।

इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा प्रो. मानस पांडेय, प्रो.अविनाश डी. पाथर्डीकर, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. देवराज सिंह, प्रो राज कुमार, प्रो मनोज मिश्र, प्रो संदीप सिंह, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. नुपूर तिवारी, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. गिरधर मिश्र. मनीष गुप्ता, डॉ मनीष प्रताप सिंह, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ सुनील कुमार, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. अन्नू त्यागी, डॉ श्याम कन्हैया, डॉ. मनोज पांडेय, उप कुलसचिव अमृत लाल, अजीत सिंह, बबिता सिंह, संचालन राज नारायण सिंह, रामजी सिंह, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, राजेंद्र सिंह, कपिल त्यागी, श्रीनाथ यादव, हेमंत श्रीवास्तव, जगदम्बा मिश्रा, सुशील प्रजापति, इंद्रेश गंगवार समेत समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष शिक्षक, कर्मचारी और छात्र मौजूद थे।

About Author