कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

Share

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

(शाहगंज) नई आबादी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली । लायंस क्लब स्टार के अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने तिरंगा यात्रा को जारी झंडी दिखाकर रवाना किया । यात्रा में छात्राओं के हाथों में तिरंगा फहरा रहा था । सभी देशभक्ति नारे लगाते चल रहे थे ।
तिरंगा यात्रा विद्यालय से निकल कर दादर पुल, सेंट थॉमस रोड, तहसील कार्यालय रोड से होते हुआ तहसील प्रांगण पहुंचा । यहां पर यात्रा के समापन से पहले बतौर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी राकेश कुमार ने छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताया और सभी को जीवन में सफल होकर देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, राजस्व कर्मी और अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।

लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, कोषाध्यक्ष पवन साहू ने भी छात्राओं को संबोधित किया । विद्यालय की वार्डन एकता नीलम ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । तिरंगा यात्रा में कस्तूरबा विद्यालय की अध्यापिका किरण मौर्या, पूजा सिंह, प्रियंका सिंह, अल्पना सिंह, अंकिता शुक्ला, रोमा मौर्या, प्रियंका वर्मा और आशीष राय आदि शामिल रहे ।

About Author