बीडीओ के नेतृत्व में आयोजित हुआ हर घर तिरंगा कार्यक्रम

Share

बीडीओ के नेतृत्व में आयोजित हुआ हर घर तिरंगा कार्यक्रम

बक्शा(जौनपुर) बक्शा ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी के नेतृत्व में बुधवार को ब्लॉक परिसर एवं महात्मा गांधी मूर्ति स्थल के समीप हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत प्रधानों को तिरंगा झंडा वितरण किया गया। अपने संबोधन के दौरान खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप 9 से 15 अगस्त तक मनाया जाने वाला तिरंगा यात्रा देश को गौरवांवित करती है ऐसे में कोई घर छूट न जाये इसका हमें ध्यान रखना है। इस दौरान एडीओ आइएसबी प्रदीप श्रीवास्तव, सचिव महेश तिवारी, कमलेश खरवार, गौड़ गनेश, लालचन्द यादव, श्रीपति मौर्य,दीपीका साहू, नरेंद्र विश्वकर्मा, प्रधान गुलाब यादव, नंदलाल यादव, राजेश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।

About Author