December 23, 2024

आधी बरसात बीत जाने के बाद नहीं हुआ गड्ढा मुक्त सड़क

Share

आधी बरसात बीत जाने के बाद नहीं हुआ गड्ढा मुक्त सड़क —–
आने जाने वाले राहगीरों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामान —
गड्ढे में सड़क है कि सड़क में गड्ढा बरसात के मौसम में अनुमान लगाना पड़ जाता मुस्किल —–

जौनपुर/ जौनपुर जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत लहंगपुर गांव के लिए बना एक गेट एक चिन्ह का प्रतीक का होता है। लेकिन आपको बताते चले कि जब कोइ व्यक्ति इस गेट से लहंगपुर गांव के लिए जाते है तो इस गांव के लिए बनी पक्की सड़क की हालत बिल्कुल जर्जर हो चुकी है। लेकिन जानकारी के अनुसार आपको बताते चले कि आधी बरसात बीत जाने के बाद भी इस सड़क की हालत जस की तस बनी ही रह गयी। बरसात के मौसम में गड्ढे में सड़क है कि सड़क में गड्ढे भरी बरसात में आने जाने वाले राहगीरों व ग्रामीणों को अनुमान लगाना मुश्किल हो जाता है। वहीं आपको बता दे कि इसी सड़क के अगल- बगल पढ़ने के लिए कोचिंग संस्थाये , स्वास्थ्य क्लीनिक और प्राइवेट स्कूल से लेकर सरकारी प्राइमरी प्राथमिक विद्यालय उपस्थित है। जबकि यह रास्ता लहंगपुर गांव से होकर त्रिलोचन मकरा बाजार के लिए जाती है । जबकि इसी सड़क से रोजाना गांव मे आने जाने के लिए सरकारी एम्बुलेंस , स्कूल की बसें और रोजाना बाजार से गांव और गांव से बाजार जाने के लिए रोज की भांती आना जाना बना रहता है। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि यह गांव मे जाने की सड़क क्या आसमान में बना है कि किसी गांव के नेता, और नहीं विधायक, व सांसद से लेकर जिले की आला अधिकारी की नजर पड़ रही है। जहाँ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यह दावा करती है कि हमारे प्रदेश में चाहे गांव की सड़क हो या जिले की हर सड़कें गड्ढे मुक्त होंगी अगर नहीं है तो हो जायेगी। लेकिन आपको बताते चले कि जौनपुर जिले के जलालपुर विकास खंड क्षेत्र के लहंगपुर गांव की बात करे तो आधी बरसात बीत जाने के बाद भी लहंगपु र गांव मे जाने के लिए बनी पक्की सड़क की हालात आज भी जर्जर है। भरी बरसात में यह अनुमान लगाना मुश्किल पड़ जाता है कि सड़क में गड्ढे हैं कि गड्ढे में सड़क।

सी भारत न्यूज़ से संवादाता राजकुमार बेनबंशी की खास रिपोर्ट

About Author