डीसीएफ कार्यालय पर कर्मचारी के मृत्यु पर हुई शोकसभा
डीसीएफ कार्यालय पर कर्मचारी के मृत्यु पर हुई शोकसभा
जौनपुर: जिला सहकारी फेडरेशन लिए जौनपुर के कार्यालय पर आज 11 बजे चेयरमैंन धनन्जय सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें मृतक आत्मा की शांन्ति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई कि मृतक आत्मा को शान्ति प्रदान करे एव शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
धनंजय सिंह ने बताया कि जिला सहकारी फेडरेशन लि० जौनपुर के कर्मचारी ओमशंकर सिंह पुत्र राजकरन सिंह मोहल्ला वाजिदपुर जौनपुर का दुर्घटना हो गई थी जिनका इलाज लखनऊ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल मे हो रहा जिनका आज दिनांक सुबह में निधन हो गया। इससे कार्यालय की बहुत बड़ी क्षति हुई है।
शोक सभा में जियालाल सन्तोष श्रीवास्तव, अभय कुमार सिंह, वेद प्रकाश शर्मा, नीरज जायसवाल, अखिलेश चन्द्र उपाध्याय तथा केन्द्र प्रभारी आदि लोग उपास्थित रहें।