September 20, 2024

बीएसए ने सेहमलपुर से हर घर तिरंगा प्रभात फेरी को दिखाई हरी झंडी

Share

बीएसए ने सेहमलपुर से हर घर तिरंगा प्रभात फेरी को दिखाई हरी झंडी
जौनपुर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रांगण मे धूमधाम से मनाया गया। बीएसए द्वारा कंपोजिट विद्यालय सेहमलपुर, सिरकोनी, जौनपुर में हर घर तिरंगा रैली का नेतृत्व किया, जिसमे खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह सहित प्रधानाध्यापक भी उपस्थित रहे। बच्चों द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय मे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। बीएसए द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सम्बंध मे अवगत कराते हुये उपस्थित जन-समूह को बताया कि यह अभियान हर घर तिरंगा कार्यक्रम का तीसरा संस्करण 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा, जिसका उद्देश्य नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करके देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देना है। इस पहल में पिछले दो वर्षों में महत्वपूर्ण सार्वजनिक भागीदारी देखी गई है, जिसमें मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों से इस परंपरा को जारी रखने का आग्रह किया है। आगे विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों को उत्साहित करते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय मे शत प्रतिशत ड्रेस में होने, विद्यालय के शैक्षिक व भौतिक परिवेश , स्वच्छता व अनुशासन हेतु प्रेरित किया गया। विद्यालय प्रांगण में बीएसए द्वारा वृक्षारोपण कर और अधिक वृक्ष लगाने के लिए सभी को प्रेरित किया। विद्यालय प्रांगण की स्वच्छता से प्रसन्न होकर बीएसए ने सफाई कर्मचारी श्री अब्दुल कलाम को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया । और अंत में विद्यालय प्रांगण में स्थित शहीद सतिराम यादव की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम हेतु दिशा निर्देश प्रदान किया।
                     

About Author