December 22, 2024

बी ई ओ के निरीक्षण में सोते मिले कर्मचारी

Share

बी ई ओ के निरीक्षण में सोते मिले कर्मचारी ,कार्यवाही की संस्तुति

कार्यवाही की संस्तुति

जफराबाद

विकासखंड सिरकोनी के ब्लॉक संसाधन केंद्र से पाठ्यपुस्तक वितरण में शिफ्टवार परिचारको की ड्यूटी लगाई गई थी, परिचारको की कार्यशैली जानने के लिए जब खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह निरीक्षण पर निकले तो उन्होंने ड्यूटी स्थल पर तैनात परिचारकों को सोता पाया तथा कुछ परिचारक ड्यूटी स्थल से नदारत मिले , खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने परिचारको को कड़ी फटकार लगाई, तथा अनुपस्थित और कार्य में शिथिलता बरतने वाले परिचारको और ब्लॉक संसाधन केंद्र पर उपस्थित होकर भी कार्य न करने वाले परिचारक अरविंद कुमार पाल, मिट्टू यादव ,अभिषेक कुमार , शुभम सिंह के खिलाफ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर विभागीय कार्यवाही के लिए संस्तुति प्रदान की ।

About Author