February 10, 2025

सीओ के मौजूदगी में पांच हिस्ट्रीशीटरों की जलाई गई फाइल

Share


जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहने वाले पाँच हिस्ट्रीशीटरों की फाइल रविवार को सीओ सिटी के मौजूदगी में जला दिया गया ।

सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के खोजनापुर गांव निवासी मंगल चौहान पुत्र लल्लन चौहान, भरत नोनिया पुत्र पखण्डी नोनिया, जमैथा गांव के अवधेश नारायण पुत्र धनराज यादव,गोपीपुर के उमेश सिंह पुत्र कोडई सिंह, जमैथा गांव के ही रामलाल पुत्र फ़क़ीर की विगत वर्ष मौत हो गई।सभी के जांच के बाद आज उनकी फ़ाइल को थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव व एस आई धनुषधारी पांडेय के मौजूदगी में जलवा दिया गया।अभी कुछ और हिस्ट्रीशीटरों की फाइल की जांच हो रही है।उसमें भी कार्यवाही करके फ़ाइल नष्ट कर दिया जाएगा।

About Author