January 26, 2026

बरसठी फीडर का मलाई गांव विद्युतीकरण के अभाव में कटियातार पर घरों में मीटर लगा दिया जीवन मौत का खेल-

Share

बरसठी फीडर का मलाई गांव विद्युतीकरण के अभाव में कटियातार पर घरों में मीटर लगा दिया जीवन मौत का खेल
जौनपुर जिले के बरसठी फीडर के अंतर्गत मलाई गांव है जहां पर हरिजन बस्ती 20 घरों में, ब्राह्मण बस्ती 15 घरो, में कटिया के सहारे बिजली चलाई जा रही है और हर घर में मीटर लगा हुआ है बिजली विभाग के अधिकारी खंभा गाडकर बिजली देने के नाम पर हर घर में मीटर लगा गए लेकिन अभी तक विद्युत पोल नहीं गाड़ा गया, किसी भी क्षण कोई तार टूट सकता है और किसी की जीवन लीला को समाप्त कर सकता है यह विद्युत विभाग की लापरवाही माननीय जिला अधिकारी महोदय जौनपुर, माननीय उत्तर प्रदेश सरकार, माननीय एसी एक्सीएन जौनपुर आपसे क्षेवासियो का विनम्र निवेदन है कि मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल इस गांव में विद्युतीकरण करने की कृपा करें ।

About Author