October 18, 2024

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर स्टेडियम में हुई कबड्डी प्रतियोगिता

Share

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर स्टेडियम में हुई कबड्डी प्रतियोगिता
जौनपुर – उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में ’’काकोरी ट्रेन एक्शन-2024’’ के शताब्दी अवसर पर प्रत्येक जनपद में प्रचलित खेल का कोई एक खेल कराये जाने के क्रम में जनपद जौनपुर के इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में जनपद स्तरीय 16 वर्षीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट श्री इन्द्रनन्दन सिंह रहे जिनका क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा द्वारा बैज लगाकर स्वागत किया गया। सचिव, जिला कबड्डी संघ, जौनपुर श्री रवि प्रकाश यादव द्वारा अंगवस्त्रम प्रदान कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया।
नगर मजिस्ट्रेट द्वारा अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को खेल के प्रति समर्पित होने के साथ ही अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान देने का उल्लेख करते हुए कहा गया कि ’’स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है।’’ समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि श्री रामदुलार यादव, खण्ड विकास अधिकारी, करंजाकला रहे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि को क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बैज लगाकर स्वागत किया गया। श्री राजकुमार यादव, अंश0मा0 तलवारबाजी प्रशिक्षक द्वारा अंगवस्त्रम प्रदान कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया।
खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रतियोगिता की समाप्ति उपरान्त विजेता, उप विजेता टीम के साथ उपस्थित समस्त निर्णायकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में जनपद की कुल 06 टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला मैच मेंहदीगंज, मड़ियाहॅू बनाम भोपतपुर के मध्य हुआ जिसमें मेंहदीगंज, मड़ियाहॅू की टीम ने 45-40 से भोपतपुर को पराजित किया। दूसरा मैच स्टेडियम ’’ए’’ व स्टेडियम ’’बी’’ के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम ’’ए’’ की टीम 21-19 से विजेता रही। तीसरा मैच सी0एम0एम0 स्कूल, जौनपुर व मेंहदीगंज, मड़ियाहॅू के मध्य खेला गया जिसमें मेंहदीगंज, मड़ियाहॅू 49-29 से विजेता रही। चौथा मैच स्टेडियम ’’ए’’ व रामनगर के मध्य हुआ जिसमें रामनगर की टीम 33-21 से विजेता रही। तृतीय स्थान के लिए सी0एम0एम0 स्कूल, जौनपुर व स्टेडियम ’’ए’’ के मध्य खेला गया जिसमें 24-21 सी0एम0एम0 की टीम विजेता रही। फाइनल मैच मेंहदीगंज, मड़ियाहॅू व रामनगर के मध्य खेला गया जिसमें 35-29 से रामनगर की टीम विजेता रही।
रामनगर की टीम की तरफ से अनुज सरोज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभायी। मेंहदीगंज, मड़ियाहॅू की तरफ से साहिल कनौजिया ने सराहनीय प्रदर्शन किया। तीसरे स्थान पर आने वाली टीम सी0एम0एम0 स्कूल, जौनपुर की तरफ से लकी यादव व आयुष पाल ने अपने खेल प्रदर्शन से खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया।

About Author