October 19, 2024

मदरसा में मनाया गया काकोरी ट्रेन एक्शन शाताब्दी दिवस

Share

मदरसा में मनाया गया काकोरी ट्रेन एक्शन शाताब्दी दिवस

काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीदों को किया गया याद।

जौनपुर।जलालपुर थाना क्षेत्र के मदरसा चश्मये हयात रेहटी में काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने हेतु बच्चों ने शहीदों के द्वारा किए गए कारनामों के विषय में भाषण, निबंध आदि में भाग लिया ।इस मौके पर वीर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाकउल्ला खान, रोशन सिंह, राजेंद्रनाथ लाहिड़ी आदि को नम आंखों से याद किया गया एवं भविष्य में कभी भी भारतवर्ष पर खतरा आने पर देश के लिए कुर्बान होने का प्रण लिया गया । इस बात पर विशेष तौर पर जोर दिया गया कि जिस तरह इन वीर शहीदों ने देश को आजाद कराने के लिए अपने जानो की आहुति दे दी अगर भविष्य में कभी हमें मौका मिलता है तो हम भी अपना तन , मन, धन आदि देश के लिए न्योछावर कर देंगे। छात्र-छात्रा एवं शिक्षकगण के भावुक कर देने वाले विचारों को सुनकर पूरा मदरसा परिसर देश प्रेम से ओत-प्रोत हो गया । छात्र-छात्राओं द्वारा इस कार्यक्रम में दिए गए उत्कृष्ट योगदान के फलस्वरुप उन्हें पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया । काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ने कार्यक्रम में शिक्षकगण छात्र-छात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लिए जरूरत पड़ने पर अपना शत प्रतिशत योगदान देने के लिए हमें सदैव तैयार रहना चाहिए। मौके पर प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ,मोहम्मद जावेद, हयातुल्लाह ,दिलशाद अहमद ,फैजान अहमद, मोहम्मद शाहिद, अफजल अहमद ,अबरार अहमद, मोहम्मद शौकत ,मो मुबारक, नसीम अख्तर, कारी जलालुद्दीन ,अलीमुल्लाह, लुकमान,सुफियान आदि लोग मौजूद रहे। मोहम्मद जावेद

About Author