बरसात होते ही बह गई सड़कराहगीरों का आवागमन में उठानी पड़ रही कठिनाई।

Share

बरसात होते ही बह गई सड़क
राहगीरों का आवागमन में उठानी पड़ रही कठिनाई।

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के धनेजा गांव में शुक्रवार को दोपहर में बरसात के कारण सई नदी पुल पर जाने वाली सड़क टूटकर बह गई। सड़क टूटकर बहने से राहगीरों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि उक्त गांव में सई नदी पुल पर यह सड़क जाती है। शुक्रवार को दोपहर में बारिश होते ही सड़क पूरी तरह से टूटकर बह गयी। जिसके चलते इस सड़क पर आने-जाने वाले आम जनमानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क से आवागमन करने वाले राहगीरों ने बताया कि भ्रष्टाचार के कारण सड़क की गुणवत्ता ठीक न होने के कारण ही इस प्रकार का कारनामा हुआ है। सई नदी पुल का पहुॅच मार्ग सड़क बरसात के कारण टूट कर बह जाना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

About Author