एंटी करप्शन टीम की छापेमारी से दहशत

बदलापुर तहसील में बाहरी व्यक्तियों के आने पर लगा रोक।
जौनपुर।एक हप्ते के अंदर बदलापुर तहसील क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम द्वारा कानूनगो व तेज़ी बाजार थाने का एसआई हैदर अली को रंगेहाथ घूस लेते हुए पकड़ने पर बदलापुर तहसील परिसर में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारी भयजदा हैं।परिसर में बाहरी व संदिग्ध व्यक्तियों को कार्यालय में आने से रोक लगा दिया गया है।एक जुलाई को तहसील कार्यालय में एंटी करप्शन टीम ने आरके कार्यालय से राजस्व निरीक्षक सुभाष चंद्र सरोज को दस हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई से खलबली मच गई थी।ऐसे में
एसडीएम संतबीर सिंह व तहसीलदार राकेश कुमार ने आरके दफ्तर में बाहर से ताला लगवाकर निर्धारित खिड़की से कामकाज करवाना शुरू किया। इतना ही नहीं अभियान चलाकर प्राइवेट लोगों को तहसील से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। राजस्व निरीक्षक की गिरफ्तारी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मंगलवार को टीम ने तेजी बाजार थाने में तैनात एसआइ हैदर अली को दस हजार रुपये घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद चालान न्यायालय भेज दिया। सप्ताह भर के अंदर एंटी करप्शन की दो-दो कार्रवाई से सरकारी महकमे के लोग भयजदा हैं।