केराकत तहसील आईजीआरएस शिकायत निस्तारण में पूरे प्रदेश में पुनः नंबर वन।

जौनपुर। आईजीआरएस शिकायत निस्तारण में केराकत तहसील पूरे प्रदेश भर में पुनः अव्वल रही। जुलाई माह में हुए सर्वे के मुताबिक केराकत तहसील को फिर नंबर एक का तमगा प्राप्त हुआ।
केराकत तहसील में तैनात उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती ने बताया कि पूरे प्रदेश में केराकत तहसील जुलाई माह में आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में नंबर एक पोजीशन पर है।शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर यह रैंक मिली है। जुलाई माह में कुल 223 प्रार्थना पत्र का निस्तारण हुआ है। आपको बता दें कि उपजिलाधिकारी केराकत सुनील कुमार भारती के कार्यकाल में दूसरी बार केराकत तहसील को आईजीआरएस के निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है।