November 18, 2025

एंटी करप्शन टीम द्वारा कानूनगो की गिरफ्तारी का खबर चलाना पत्रकार को पडा भारी

Share

जौनपुर
एंटी करप्शन टीम द्वारा कानूनगो की गिरफ्तारी का खबर चलाना पत्रकार को पडा भारी
बौखलाए बदलापुर तहसीलदार राकेश कुमार ने पत्रकारों से की बदसलूकी
एक मामले में बाईट करने गए पत्रकारों से तहसीलदार ने की बदसलूकी
तहसीलदार ने कहा तुम लोग तहसील परिसर में घुसकर वीडियो बनाकर क्यों चलाए खबर
निकल जाओ तहसील से बाहर दोबारा मत आना
गिरफ्तार कानूनगो को अपना बहुत खास बताते हुए पत्रकारों को दिया धमकी
1 अगस्त 2024 को आर.के दफ्तर में रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को किया था गिरफ्तार. तहसीलदार ने कहा हमारे तहसील के खिलाफ खबर चलाना बंद करो नहीं तो तुम जैसे पत्रकारों को कर देंगे बर्बाद
और तहसील परिसर में दिखाई मत देना
बदलापुर तहसील का मामला

About Author