October 14, 2025

श्री शिव महापुराण कथा निकली भव्य कलश यात्रा

Share

श्री शिव महापुराण कथा निकली भव्य कलश यात्रा

दिव्य कलश यात्रा में भक्त हुए भावविभोर

शाहगंज जौनपुर (उत्तरशक्ति) पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं श्री शिव महापुराण कथा के दिव्य संगीतमयी के पूर्व मंगलवार सुबह नौ बजे पीला वस्त्र धारण कियें सैकड़ो यजमान कलश यात्रा में उपस्थित होकर आस्था में डुबकी लगाई। नगर के उत्सव वाटिका संगत जी मंदिर से सैकड़ो की संख्या में पीला वस्त्र धारण किए महिला एवं पुरुष बच्चें कलश यात्रा में उपस्थित हुए। कलश यात्रा संत श्री रविशंकर जी महाराज, पीठाधीश्वर पंचवटी श्री सीताराम आश्रम ऋषि धाम रिसीया बहराइच के आशीर्वाद एवं उपस्थिति में शुरू हुआ। कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया। ज्ञात हो कि शाहगंज नगर के उत्सव वाटिका, संगत नगर शाहगंज में श्री शिव महापुराण कथा एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन कार्यक्रम मंगलवार से शुरू होकर मंगलवार तक प्रतिदिन सायं सात बजे आरंभ होगा एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन बुधवार से बुधवार तक प्रतिदिन प्रातः सात बजे भक्तों की उपस्थिति में संत श्री शिव शंकर जी महाराज के द्वारा पूजित होगा। उक्त कलश यात्रा में ढोल नगाड़े एवं डीजे के साथ भव्य महादेव की झांकी सम्मिलित रही। कलश यात्रा शाहपंजा संगत नगर, पुराना चौक रामलीला चौक, कोतवाली चौक, होते हुए कथा स्थल उत्सव वाटिका पहुंचा। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। वरिष्ठ समाजसेवी अनिल मोदनवाल, अतुल मोदनवाल, चिंता हरण शर्मा, ओम चौरसिया सतीश मोदनवाल भुवनेश्वर मोदनवाल धीरज पाटिल सहित तमाम भक्तगण उपस्थित रहे। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर लगातार चक्रमण करते रहे। सावन माह में नगर क्षेत्र में प्रभु शंकर भगवान की भव्य झांकी का दर्शन कर भक्त भाव विभोर हुए एवं काफी उत्साह देखने को मिला।

About Author