October 14, 2025

शाहबड़ेपुर फीडर के वीरभानपुर गांव का दिन में दो तीन बार गिर रहा विद्युत तार

Share

शाहबड़ेपुर फीडर के वीरभानपुर गांव का दिन में दो तीन बार गिर रहा विद्युत तार
जफराबाद।क्षेत्र के शाहबड़ेपुर विद्युत उपकेंद्र के वीरभानपुर गांव का विद्युत तार एकदम जर्जर हो चुका है।दिन में दो से तीन बार तार अपने से टूट कर गिर रहा है।
चार दशक पूर्व ऊक्त तार लगाया गया है।तार की हालत यह है कि कब कहा गिर जाय कोई गारंटी नही है।तार जैसे ही गिरता है वैसे ही ट्रांसफार्मर में लगा एमसीवी गिर जाता है।जिससे घन्टो इस गर्मी में विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है।दिन में कई घण्टे बिजली इस वजह से उपभोक्ताओं को नही मिल पाती है।इस मामले की शिकायत जेई से कई बार उपभोक्ताओं तथा लाइनमैन कई बार कर चुके हैं।विभाग के अधिकारी एकदम मौन व अंजान बने हुए हैं।आखिर क्यों ऐसी लापरवाही हो रही है।यह सोचनीय है।

About Author