September 16, 2024

राम आशीष बिंद बने असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर, जिले का बढ़ा गौरव

Share

शाहगंज (जौनपुर) तहसील क्षेत्र के विकासखंड खुटहन के रसूलपुर गांव के राम आशीष बिंद ने यूपीएससी परीक्षा 2024 को पास करके असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर बनकर जनपद का मान बढ़ाया है। राम आशीष ने 77 वीं रैंक हासिल करके अपने माता-पिता, गुरुजनों और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। इस सफलता से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। राम आशीष के शुभचिंतकों का मोबाइल पर और घर जाकर बधाई देने का तांता लगा हुआ है। पूर्व ऊर्जा एवं नियोजन राज्य मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाशाली और होनहार छात्र-छात्राओं की कमी नहीं है। श्री ललई ने कहा कि जब सफलता की बुलंदियों को छूने का जज्बा मन में आ जाता है तो परिस्थितियाँ कितनी भी विपरीत क्यों न हों सफलता हर हाल में मिलती है। पूर्व मंत्री के बेटे शिवेंद्र यादव ने उनके घर पहुंच कर मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने सफलता हासिल करने वाली प्रतिभा को क्षेत्र के अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।

About Author