November 18, 2025

शहर में गोमती नदी में डूबे किशोर का शव दूसरे दिन मिला

Share

शहर में गोमती नदी में डूबे किशोर का शव दूसरे दिन मिला
जफराबाद।क्षेत्र के वसीरपुर गांव के पास गोमती नदी में सोमवार को एक 15 वर्षीय किशोर की लाश मिली।लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया।लाश मिलने के कुछ देर बाद उसकी शिनाख्त हो गई।
थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के चित्रसारी शकरमण्डी निवासी आदित्य बिंद पुत्र सुनील बिंद अपने तीन अन्य दोस्तो के साथ हनुमान घाट पर नहाने गया था।वही वह गोमती नदी के पानी के बहाव में आकर लापता हो गया।घटना के बाद उसके दोस्तों ने उसके घर जानकारी दिया।परिजन उसे लगातार खोजते रहे।शाम को कोतवाली में आदित्य के डूबने की सूचना भी दिए।सोमवार को आखिर शव वसीरपुर में मिल गया।कोतवाली पुलिस के जरिये परिजनों को सूचना दी गयी।घटना के बाद से ही परिवार का हाल बेहाल था।शव देख कर पिता सुनील बिंद बेसुध हो गया।चौकी प्रभारी ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

About Author