एक साथ दफन हुई दो लावारिश शव

Share

एक साथ दफन हुई दो लावारिश शव

जौनपुर
पिछले करोना काल से लावारिश लाश को दफनाने का कार्य कर रही मुस्लिम लावारिश लाश इंतजामिया कमेटी ने एक बार पुन एक साथ दो शव को दफन करवाया एक शव थाना बक्सा से प्राप्त हुआ था जिसके बारे में पुलिस ने बताया की रेल्वे ट्रैक पर मिला था हालत क्षत विषत थी,हुलिया से वारसी फकीर बाबा प्रतीत हो रहा था,दूसरा शव शहर कोतवाली के भंडारी चौकी पुलिस ने जिला अस्पताल से मिला बताया ,दोनो शव को प्रशासन ने पोस्ट मार्टम के बाद कमेटी को सौंप दिया,जिसको दरगाह हम्ज़ा चिस्ती स्थित कब्रस्तान पर दक्षिण तरफ दफनाया गया,नमाज ए जनाजा हाफिज यूसुफ ने अदा किया,अध्यक्ष रियाजुल हक ने बताया की जिन शवो की 72 घंटे रखने के बाद कोई सिनाख्त नही होती उन शवो को हमारी कमेटी दफनाने का काम करती है,इसके लिए प्रशासन से कोई शुल्क नहीं लिया जाता, यह सारा कार्य आपसी सहयोग से संपन्न होता है। इस मौके पर मुख्य रूप से मास्टर मेराज ,बख्तियार आलम,
डॉक्टर सरफराज जफराबाद,
तहसीन शाहिद सभासद,
डॉक्टर चांद बागवान,
डॉक्टर मिस्कत ,डॉक्टर इरफान अहमद खान नोबेल हॉस्पिटल ,डॉक्टर मोइनुद्दीन डेंटिस्ट,शाह आलम वारसी,हाफिज माज हलिमी,तफसीर मेहंदी,शैख सलीम का विशेष सहयोग रहा ।इस मौके पर पुलिस विभाग से आरक्षी योगेश कुमार कोतवाली से और उमेश कुमार बक्सा सहित होम गार्ड सुभाष मौर्य,छवीनाथ आदि मौजूद रहे ।

About Author