September 20, 2024

उजाला ब्लड बैंक का हुआ भव्य उद्घाटन

Share

उजाला ब्लड बैंक का हुआ भव्य उद्घाटन

रक्त के एक यूनिट से बचायी जा सकती है 4 जिन्दगियां: शिवनाथ ठाकुर

जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहा आजमगढ़ रोड स्थित उजाला हॉस्पिटल के बेसमेन्ट में उजाला ब्लड बैंक का उद्घाटन रविवार को हुआ। ब्लड बैंक का शुभारम्भ प्रदीप यादव व सरिता यादव ने सयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर डायरेक्टर शिवनाथ ठाकुर ने ब्लड बैंक के सुविधाओं के बारे में बताया कि रक्त के एक यूनिट से चार जिन्दगियां बचायी जा सकती है। रक्तदान करके आप अनमोल जीवन को बचा सकते हैं। हर जरूरतमन्द मरीज को स्वच्छ व सुरक्षित खून ठीक समय पर पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। श्री ठाकुर ने कहा कि रक्तदान 18 से 65 वर्ष तक कोई भी व्यक्ति कर सकता है। रक्तदान से पहले खाली पेट नहीं होना चाहिये। उन्होंने बताया कि देश में प्रतिवर्ष लगभग 80 लाख यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है। जिसमें से केवल 50 लाख यूनिट रक्त ही मिल पाता है। इसलिए सभी स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिये। रक्तदान से बड़ा बड़ा कोई दान नहीं है। आए हुए सभी अगंतुओं का स्वागत सौरभ यादव व आभार शिव नाथ ठाकुर ने वक्त किया।इस अवसर पर डा. पी. कुमार, डा. विकास, डा. सुनील कुमार तिवारी, डॉ रवि शंकर सिंह, सौरभ यादव,डा. आलोक यादव, डॉ लालजी प्रसाद डॉ संजय सिंह, डॉ ऋषभ,डा. रामपाल यादव, डा. सन्तोष यादव, डा. शान्ति यादव, डा. आरपी यादव, रामचन्द्र, अरविन्द यादव, डॉ उत्तम गुप्ता,डॉ आशीष कुमार गौतम,राजेश यादव, विजय प्रकाश, सभाजीत यादव, सुरेश विश्वकर्मा, विकास सिंह, प्रिंस यादव, राहुल, सूरज आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About Author