September 8, 2024

नैक पीयर टीम द्वारा महाविद्यालय का दो दिवसीय मूल्यांकन सम्पन्न

Share

नैक पीयर टीम द्वारा महाविद्यालय का दो दिवसीय मूल्यांकन सम्पन्न

जौनपुर। स्थानीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा महाविद्यालय का दो दिवसीय मूल्यांकन 25 एवं 26 जुलाई को सम्पन्न हुआ। प्रथम दिवस में टीम के आगमन पर महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकों और कर्मचारियों के द्वारा नैक पियर टीम के सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद(नैक) की इस टीम में चेयरपर्सन प्रोफेसर दीपेन्दु दास, मेम्बर कोर्डिनेटर डॉ० कादिमी मधु बाबू तथा मेम्बर के रूप में डॉ० अज़ीज के० सम्मिलित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह एवं महाविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी. कोर्डिनेटर डॉ० योगेश कुमार द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया जिसमें महाविद्यालय का परिचय, विगत पांच वर्षो में पाठ्यक्रम संचालन एवं मूल्यांकन के सभी सात मानदंडों पर उपलब्धियों को विस्तार से प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुतीकरण के उपरांत नैक पियर टीम के सदस्यों द्वारा सभी विभागों द्वारा किये जा रहे विभिन्न अकादमिक कार्यों का मूल्यांकन तथा सभी आधारभूत सुविधाओं यथा पेयजल प्रयोगशालाओं, कंप्यूटर, पुस्तकालय, एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स रेंजर, करियर काउंसिलिंग, प्लेसमेंट सेल आदि का भौतिक निरीक्षण किया गया। प्रथम दिवस के निरीक्षण के अंत में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नैक टीम के समक्ष विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। द्वितीय दिवस पर नैक टीम द्वारा विभागीय अभिलेखों, वित्तीय तथा विभिन्न समितियों द्वारा किये गये कार्यों की जांच के आधार पर तैयार अपनी रिपोर्ट को महाविद्यालय के प्राचार्य को एग्जिट मीटिंग में सीलबंद लिफाफे में सौंपा गया। नैक मूल्यांकन कार्य सम्पन्न होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं आई.क्यू.ए.सी कॉर्डिनेटर द्वारा नैक पियर टीम के सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।

About Author