November 18, 2025

थानाध्यक्ष मनोज पांडेय ने असवा प्रधान के उपचुनाव के लिए शांत ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रत्याशियों के साथ की मीटिंग

Share

थानाध्यक्ष मनोज पांडेय ने असवा प्रधान के उपचुनाव के लिए शांत ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रत्याशियों के साथ की मीटिंग

रिपोर्ट दीपक शुक्ला

रामपुर (जौनपुर ) रामपुर थानाध्यक्ष मनोज पांडेय ने असवां में ग्राम पंचायत उपचुनाव के मद्देनजर कंपोजिट विद्यालय असवा में ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी का चुनाव 6 अगस्त को होगा उनके प्रस्तावक तथा ग्राम वासियों से चुनाव के संबंध में मीटिंग करते हुए थानाध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कोई भी किसी प्रकार का चुनाव में गड़बड़ी किया करेगा तो उसको बक्सा नहीं जाएगा उसके उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी आप लोग चुनाव में किसी के प्रलोभन में मत आए और शांत ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग करिए किसी को भी किसी प्रकार की समस्या हो तत्काल हमको सीयूजी नंबर और पर्सनल नंबर पर सूचना दे और और डायल 112 नंबर पर भी सूचना दे गांव के प्रत्याशी व प्रस्तावक और संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे थानाध्यक्ष मनोज पांडेय के साथ उपनिरीक्षक इंद्रदेव सिंह और अन्य पुलिस बल उपस्थित रहे

About Author