September 8, 2024

मोबाइल के इस दौर में लाइब्रेरी की है जरुरत-डीएम

Share

जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया लाइब्रेरी का उद्घाटन

जौनपुर। जलालपुर कस्बे में शुक्रवार को आशा ब्रिलियेन्ट लाइब्रेरी का उद्घाटन जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ द्वारा फीता काटकर किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे जिलाधिकारी ने कहा कि  मोबाइल के इस दौर में इस तरह के लाइब्रेरी की छात्र-छात्राओं के लिए बहुत जरुरी है। ऐसे और लाइब्रेरी क्षेत्र में खुलेगा तो हम उद्घाटन करने जरूर आएंगे। इस लाइब्रेरी का उद्घाटन करने का मुझको जैसे ही निमंत्रण मिला तो मुझे बहुत खुशी हुई। जगह -जगह लाइब्रेरी खुलने से छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन करने में सुविधा मिलेगी। संस्था के डारेक्टर पंकज पाण्डेय के इस कार्य का जिलाधिकारी ने सरहाना की।कार्यक्रम की अध्यक्षता कुटीर संस्थान चक्के के प्रबंधक डा. अजयेंद्र कुमार दुबे व संचालन रामचंद्र सिंह ने किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा.शैलेंद्र कुमार सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह,मुरली पाल,रणविजय सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, समाजसेवी संकट गुप्ता, मनोज सोनकर, अमलदार सिंह,सूर्यमणि पांडेय,प्रांत कारवाह,दुबारी चौबे,राजेश मिश्र, डा.अल्केश्वरी सिंह, डा.गौरव सिंह,हरिशंकर चौबे,,प्रेमशंकर दुबे सहित सैकड़ों की  संख्या में लोग मौजूद  रहे।

About Author