दलितों को पीटने वाले छह लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दलितों को पीटने वाले छह लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जफराबाद।क्षेत्र के माधोपट्टी गांव के दलित युवकों को मारने पीटने के आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
ऊक्त माधोपट्टी गांव के दलित बस्ती निवासी कुछ बच्चों से बैजाबाद किनगिरियाँन बस्ती के मुस्लिम बच्चों से 19 जुलाई की रात को किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी।कहासुनी के बाद बैजाबाद के आधा दर्जन युवक कजगाव पानी टँकी के पास आकर ऊक्त दलित बस्ती के निवासी सुरेश कुमार पुत्र लालता प्रसाद,अर्जुन पुत्र योगेंद्र,सुनील पुत्र कन्हैयालाल को पप्पू पुत्र लालमोहम्मद,बबलू व नवाब पुत्रगण पप्पू,रहमान पुत्र जलालुद्दीन, मोहम्मद सलमान उर्फ मोहन पुत्र जान मोहम्मद तथा चुन्नू ने आकर जमकर मारपीट कर घायल कर दिया।
आरोपियों को एस आई धनुषधारी पाण्डेय ने उनके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया।