सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मृतक आश्रितों को दी एक एक लाख की आर्थिक सहायता:-राकेश मौर्य
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मृतक आश्रितों को दी एक एक लाख की आर्थिक सहायता:-राकेश मौर्य
गत वर्ष 28 नवंबर 2013 को खेतासराय निवासी अजय कुमार प्रजापति एवं अंकित कुमार प्रजापति पुत्र फूलचंद प्रजापति दोनों भाइयों की हत्या कर दी गई थी तथा 25 मार्च 2024 को खेतासराय के ही निवासी दिलीप यादव की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
इन दोनो गरीब परिवारों के कमासूत नौनिहालों की दुखद मृत्यु ने हम सबको झिंझोर कर रख दिया था।
जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने इन दुखद घटनाओं का संज्ञान लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवगत कराते हुए दुखी और गरीब दोनो परिवारों को आर्थिक सहायता की पेशकश की जिसका संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दोनों परिवारों अंकित और अजय प्रजापति के माता जी मनभावती के नाम एक लाख का चेक तथा दिलीप यादव की पत्नी संगीता के नाम एक लाख का चेक बतौर सहायता राशि भेजा है जिसे आज शनिवार को 11 बजे दिन में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान, पूर्व विधायक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले, पूर्व प्रदेश सचिव राजन यादव ने अंकित प्रजापति की माता मनभावती देवी को तथा दिलीप यादव की पत्नी संगीता को उनके निवास पर जाकर सहायता राशि का चेक सौंपकर भविष्य में भी मदद का आश्वासन।
इस मौके पर ज़िला उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल, ज़िला महासचिव आरिफ हबीब, ज़िला सचिव गुलाब यादव रीठी, खेतासराय नगर पंचायत के अध्यक्ष वसीम अहमद, अजय विश्वकर्मा, विधान सभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, नगर अध्यक्ष सलीम खान, छात्र सभा के अध्यक्ष दिलीप प्रजापति सहित विधानसभा इकाई और नगर इकाई खेतासराय के पदाधिकारीगण एवं सभाददगण उपस्थित रहे।
चेक पाकर मृतक आश्रितों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार ज्ञापित किया।
उक्त आशय की सूचना ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने दी है।