December 22, 2024

पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए कम से कम एक पौधे अवश्य लगाएं एवं उसकी देखभाल भी करें: सीमा द्विवेदी

Share

पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए कम से कम एक पौधे अवश्य लगाएं एवं उसकी देखभाल भी करें: सीमा द्विवेदी

जौनपुर:  भाजपा की राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने “एक पेड़ मा के नाम” वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्य सुजानगंज मे की।

इस दौरान उन्होने कहा कि अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे तरीके से जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। ये हवा को शुद्ध, पानी को संरक्षित व जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं। वहीं उन्होंने आमजन से अनुरोध करते हुए कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए कम से कम एक पौधे अवश्य लगाएं एवं उसकी देखभाल भी करें ताकि पौधरोपण करने का उद्देश्य पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि आज हम लोगों ने सभी एक पेड़ मा के नाम तहत 100 पौधे लगाए हैं। इससे पूर्व हम लोगों ने मुहिम के तहत नागरिकों के सहयोग से जिले के विभिन्न गाँवो में एक हजार से अधिक पेड़ लगाए हैं। साथ ही इसकी उचित देखभाल भी की जा रही है ताकि पौधा भली भांति विकसित हो सके। इस दौरान वृक्षारोपण के लिए आए गणमान्य नागरिकों ने पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने का संदेश दिया। 

About Author