फिर मिला नरह में शव,शव के धड़ से सिर है गायब

Share

जौनपुर । जलालपुर थाना क्षेत्र के नहर में एक सिर कटी शव दिखाई देने से हड़कंप मच गई। नहर में शव पानी के ऊपर तैर रहा था । देखने में शव किसी पुरुष का लग रहा था।देखते ही देखते शव देखने वालों की काफी भीड़ लग गई। भीड़ मे मौजूद किसी ने बहते शव का वीडियो बना लिया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है। जलालपुर में स्थित इस नहर में दो दिन के अंदर यह दूसरा शव बरामद हुआ है। इस नहर में शव मिलने का सिलसिला कई सालों से है परंतु आज तक एक भी शव का शिनाख्त नहीं हो पाई। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस शव को नहर से बाहर निकालने की प्रयास में जुटी है।

About Author