तेज आंधी व बारिश के कारण नीम का पेड़ गिर जाने से विद्युत पोल का खंभा हुआ धराशाही

तेज आंधी व बारिश के कारण नीम का पेड़ गिर जाने से विद्युत पोल का खंभा हुआ धराशाही —-
सेहमलपुर विद्युत उपकेंद्र से क ई गांव विद्युत आपूर्ति रही ठप—-
विद्युत विभाग टीम के अथक प्रयास से पुनः गांवों में विद्युत सप्लाई हुए चालू —
जौनपुर। सरकोनी विकास खंड क्षेत्र में शनिवार की देर रात्रि में आई तेज आंधी व मुसलाधार बारिश से इंजरी गांव में एक नीम का पेड़ विद्युत पोल पर गिर जाने से सेहमलपुर विद्युत उपकेंद्र से क इ गांव की विद्युत सप्लाई को अचानक बन्द कर दिया गया। जिसमें सेहमलपुर गांव, तालामझवारा , भगरी , ब्रहमकी टांडी ,खलिप्ता, सुगुर्दीपुर, कोतवालपुर दलपत पट्टी, तरियारि, और कुछ इजरी गांव के घरों में पांच घंटा तक अंधेरा छा गया। वहीं आपको बताते चलें कि वहीं सेहमलपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात विद्युत विभाग की टीम में अमित कुमार यादव, लाईन मैन मनोज सरोज, विनोद कुमार सिंह, व रोहित कुमार के अथक प्रयास से गांव में जगह पर – जगह पर बीती रात्रि में आई तेज आंधी व मुसलाधार बारिश से खराब विद्युत आपूर्ति को सही किया गया। जिससे पुनःइन सभी गांवों में विद्युत सप्लाई को चालू कर दिया गया। जिससे मायुस किसानों व ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी छा गई।
सी – भारत न्यूज से संवाददाता राजकुमार बेनबंशी की खास रिपोर्ट