September 14, 2024

डिजिटल उपस्थिति को लेकर विरोध में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

Share

डिजिटल उपस्थिति को लेकर विरोध में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

बीआरसी करंजाकला में एबीएसए को सौपा ज्ञापन

जौनपुर । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई की बैठक खंड शिक्षा कार्यालय करंजाकला परिसर मे संघ के अध्यक्ष मनोज यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षको की उपस्थिति पंजिका का डिजिटाइजेशन किये जाने पर उपस्थित शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया।

बैठक में शिक्षकों निर्माण की उनकी मांगे पूरी की जाए इसके बाद सरकार जो भी जिम्मेदारी वह क्रियान्वयन मिलाया जाएगा शिक्षको की मांगों का शासन द्वारा निराकरण किया जाए।
बेसिक शिक्षकों को भी बेसिक शिक्षा विभाग की अधिकारियों /कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश,प्रत्येक माह द्वितीय शनिवार अवकाश तथा अर्ध आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया जाए।
शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका का डिजिटाइजेशन किए जाने में आ रही कठिनाइयों का संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निराकरण किया जाए। बैठक में जोर दिया जब तक उपरोक्त समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तब तक सभी शिक्षक उपस्थिति पंजिका के डिजिटाइजेशन किये जाने पर एक सुर से असहमत रहेंगे।
बैठक में मनोज यादव,शैलेंद्र पाल,सुनील यादव, डॉ राम सिंह,सुनील गौतम,राजेश गौतम,मोहम्मद हाशिम,राजन सिंह,अनिल यादव,बबिता सिंह,कामना सिंह,अनुसूई गुप्ता,उपमा मौर्य,देवेन्द्र सिंह,रौशन लाल मौर्य,प्रसन्न गुप्ता, उषा जैसवार,उषा यादव, रुचि यादव,मनोज सोनकर,लालधर,पंकज सिंह,अरुण उपाध्याय, रौशन आरा,पूनम,विश्वकर्मा,वंशराज ,अरविन्द उपस्थित रहे।

About Author