January 15, 2025

इमाम हुसैन अ.स की शहादत की याद में होने वाली मजलिसें और जुलूस के जरिए हम मज़लूमों की हिमायत की ऐलान करते हैं मौलाना उरुज हैदर खां

Share

इमाम हुसैन अ.स की शहादत की याद में होने वाली मजलिसें और जुलूस के जरिए हम मज़लूमों की हिमायत की ऐलान करते हैं मौलाना उरुज हैदर खां
जोनपुर
आज शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर में नमाज़े जुमा के ख़ुत्बे में हुज्जत उल इस्लाम मौलाना उरुज हैदर खां सीनियर मुद्दरीस जामिया इमानिया नासिरया ने कहा कि शहादते हज़रत इमाम हुसैन (अ.स ) की याद में मजलिसे और जुलूस के ज़रिए अज़ादार मज़लूमों की हिमायत से ऐलान करते हैं अज़ादारी मुसलमानों के लिए मज़लूमों की हिमायत का सहारा है हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की मोहब्बत अजरे रिसालत स.अ.व है मौलाना उरूज हैदर खां ने‌ नमाजे जुमा अदा कराई उसके बाद‌
नईम हैदर मुन्ने साहब ने नौहाखानी की और तमाम मोमनीन ने मातम किया, शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर के मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने बताया कि हर साल पहली मोहर्रम से 10 मोहर्रम के दरम्यान जो भी जुमा पड़ता है उसमें मोमनीन बाद नमाज़े जुमा हर साल शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ में नौहा व‌ मातम करके शहीदाने कर्बला की याद मनाते हैं !

About Author