October 15, 2025

दबंगो ने युवक को लाठी डंडे से पीटकर किया लहुलुहान

Share

दबंगो ने युवक को लाठी डंडे से पीटकर किया लहुलुहान
जफराबाद।क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार में बुधवार की रात को मारपीट के दौरान बीचबचाव करने गए युवक को दबंगो ने मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
जलालपुर क्षेत्र के ख़्वाजापुर गांव निवासी रविप्रकाश यादव उर्फ रवि पुत्र अमर बहादुर यादव जौनपुर शहर से घर जा रहा था।बाजार में उसके दोस्त अरविंद गुप्ता पुत्र झगड़ू गुप्ता से एक युवक से झगड़ा हो रहा था।रविप्रकाश रुक कर झगड़ा छुड़ाने लगा।तभी गुड्डू यादव पुत्र राम आधार यादव सहित दो अन्य युवकों ने रविप्रकाश पर डंडे से हमला कर दिया।हमले में रवि का सिर फट गया।शरीर मे भी काफी चोट आयी।घटना की सूचना पर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।उन्होंने आरोपियों द्वारा मारपीट के दौरान ले जाई गई बोलेरो जीप को कब्जे में ले लिया।आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

About Author