दलित दुकानदार को पीटने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

दलित दुकानदार को पीटने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जफराबाद।क्षेत्र के नाथुपुर चौराहे पर दलित ठेले वाले को मारपीट कर उसका ठेला उलटने वाले बदमाश को पुलिस ने शनिवार की देर शाम को गिरफ्तार कर लिया।युवक काफी दबंग किस्म का बताया जाता है।
उक्त चौराहे पर नेवादा गांव का निवासी राजू सोनकर पुत्र फूलचन्द्र सोनकर ठेले पर फल बेचने का काम करता है।शुक्रवार की शाम को नाथुपुर गांव निवासी अजय कुमार यादव पुत्र रामजीत यादव राजू के ठेले पर पहुंचकर जबरदस्ती आम लेने लगा।जब राजू ने मना किया तब उसने राजू को गालियां देते हुए पीटने लगा।उसके बाद उसका ठेला उलट दिया।जिससे राजू का हजारों रुपए का फल सड़क पर बिखर गया।पीटने से राजू के चेहरे और काफी चोट आयी।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।राजू की तहरीर पर पुलिस ने अजय के ऊपर 115 (2)352/351/(2)बी एन एस व 3(2) 5 ए एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।शनिवार की देर शाम चौकी प्रभारी ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी मय हमराह मुखबिर से मिली

About Author