नार्मल मैदान के सराउंडिंग इंटरलॉकिंग का कार्य जल्द होगा शुरू:ज्योति जायसवाल

नार्मल मैदान के सराउंडिंग इंटरलॉकिंग का कार्य जल्द होगा शुरू:ज्योति जायसवाल
केराकत जौनपुर।
लगातार हो रही बारिश से सड़को पर हुए जलभराव को लेकर अखबारों में खबर प्रकाशित हुए जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति जायसवाल ने कहा कि जब मूसलाधार बारिश होगी तो पानी निकलने में थोड़ा समय लगेगा क्योंकि नाली की भी अपनी एक क्षमता होती है नगर वासियों को धैर्य रखने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि आपके ही द्वारा चुनी गई हूं इसलिए आपकी मदद करना मेरा दायित्व है और हम इस दायित्व को निभाने में समर्थ है।जिसकी अगली सुबह नार्मल मैदान में टूटी नालियों को लेकर “नाली रास्ता व कीचड़ से लोग परेशान,कुंभकर्णी निद्रा में सो रहा नगर पंचायत” नामक खबर अखबारों में दोबारा प्रकाशित हुई।खबर में बकायदा टूटी हुई नाली की फोटो के साथ जमा बारिश के पानी को भी दिखाकर नगर पंचायत पर सौतेला व्यवहार का आरोप भी लगाया गया जिस पर पलटवार करते हुए नगर अध्यक्ष ज्योति जायसवाल ने कहा कि नार्मल मैदान को लेकर जलभराव व टूटी नाली की खबर बिना जानकारी के अभाव में प्रकाशित की गई है।नार्मल मैदान नगर पंचायत में नहीं आकार जिला परिषद में आता है बाबजूद इसके भी नगर पंचायत द्वारा समय समय पर नार्मल मैदान के लिए कार्य किया जाता है नार्मल मैदान में शहीद स्तभ स्थापित है जो नगर पंचायत समेत क्षेत्र के लिए गौरव की बात होने के साथ ही नगर पंचायत का ग्रीन प्रोजेक्ट भी है बहुत जल्द ही नार्मल मैदान में आठ फुट की सराराडिंग इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू किया जायेगा जिससे बारिश के दिनों में लोगो को आने जाने में सहूलियत तो मिलेगी ही साथ बड़े बुजुर्ग व नौजवानों के मॉर्निंग वॉक करने के लिए सहूलियत भी मिलेगी।
