November 18, 2025

पत्रकार साथियों के साथ ज्यादती बर्दाश्त नहीं जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू

Share

पत्रकार साथियों के साथ ज्यादती बर्दाश्त नहीं जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू

केराकत प्रथम आगमन पर जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू का पत्रकारों नें किया जोरदार स्वागत।

जौनपुर ।केराकत तहसील क्षेत्र के सिहौली में स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल के प्रांगण में शनिवार को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जौनपुर इकाई के जिला अध्यक्ष तामीर हसन शीबू के प्रथम आगमन पर केराकत तहसील अध्यक्ष पत्रकार योगेंद्र यादव सहित केराकत के तमाम पत्रकार साथियों नें जिला अध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष के साथ जिला महासचिव मनीष श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डाक्टर इम्तियाज अहमद काभी जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकार साथियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष तामीर हसन शीबू नें कहा कि आप सभी पत्रकार साथियों को मैं सर्वप्रथम आदाब, नमस्कार प्रणाम, करता हूं। आप सभी सम्मानित पत्रकार साथी निष्पक्ष निर्भीक होकर बिना डरे बिना सहमें अपने लेखनी का निष्पक्ष इस्तेमाल करें। क्यों कि आप सभी लोगों के उपर समाचार की जिम्मेदारी है आप लोगों को समाचार के चौथा स्तंभ कहा जाता है। आप सभी लोग समाज के चौथे स्तंभ हैं आप सभी पत्रकार साथी इमानदारी से सच्चाई को पता करके समाज में हो रहे बुराई अन्या और ज़ुल्म के खिलाफ आवाज उठाने का काम करें। और रही बात मेरी तो जहां भी कभी भी मेरी ज़रूरत होती है एक फोन करें मैं आपके साथ कन्धों से कन्धा मिलाकर चलने के लिए तैयार रहूंगा।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष पत्रकार योगेंद्र यादव, महासचिव रामनारायन, उपाध्यक्ष अमित यादव, आनन्द कुमार, सुबेदार यादव, जितेन्द्र कन्नौजिया,मनीष पाठक,बादामा यादव, रेनू देवी गुड़िया राज, सहित पत्रकार उपस्थित रहे।

About Author