October 18, 2024

पीडीए विचारधारा के विस्तार, प्रचार प्रसार और जोड़ने से लक्ष्य 2027 की सफलता:- राकेश मौर्य

Share

पीडीए विचारधारा के विस्तार, प्रचार प्रसार और जोड़ने से लक्ष्य 2027 की सफलता:- राकेश मौर्य

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में पार्टी के अल्फस्टीनगंज स्थित ज़िला कार्यालय पर 11:00 बजे संपन्न हुई।
बैठक में महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा कराई गई।
सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने दोनों लोकसभा सीट पर ऐतिहासिक जीत की बधाई दी।
अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव में दोनों सीटों पर ऐतिहासिक जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है।
राकेश मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्म दिवस 1 जुलाई से 7 जुलाई तक पीएडीए पौधरोपण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक चलाया गया, वृहद स्तर पर पीडीए पौधरोपण करके स्वस्थ पर्यवरणीय वातावरण बनाने में सहयोग करने का काम सपाजन कर रहे है।
कल 7 जुलाई को इस पीडीए पौधरोपण कार्यक्रम का समापन दिवस को बड़े पैमाने पर कामयाब बनाने का निर्देश सभी विधानसभा अध्यक्षों को दिया जाता है कि अपनी अपनी विधानसभा में सेक्टर वार बरगद, पीपल, नीम आदि का पौधरोपण करें। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण पर गंभीर होकर बूथ स्तर पर इस अभियान को कामयाब बनाए।
पीडीए विचारधारा से लोगों को जोड़कर इसका विस्तार, प्रचार प्रसार से ही लक्ष्य 2027 की सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।
पूर्व विधायक श्रद्धा यादव ने भी दोनों सीटों की ऐतिहासिक जीत की बधाई देते हुए कहा कि पीडीए पौधरोपण और मतदाता सूची पुनरीक्षण आवश्यक कार्य है इसे पूरी तन्मयता से अंजाम तक सफलतापूर्वक पहुंचाएं।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कुशल नेतृत्व और पार्टी की विचारधारा सेप्रभावित होकर सपा में निष्ठा जताते हुए बसपा छोड़कर डा. रामसूरत पटेल, नागेश्वर पटेल और गंगेश सेठ ने जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के समक्ष सपा की सदस्यता ग्रहण की।
फूल मालाओं से सपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले बसपा के वरिष्ठ नेता डा. रामसूरत पटेल और उनके साथियों का हार्दिक स्वागत किया गया।
बैठक को हिसामुद्दीन शाह, महेंद्र यादव, राजन यादव, डा. रामसूरत पटेल, लाल मोहम्मद, राईनी, हीरालाल विश्वकर्मा, पूर्व प्रमुख कैलाशनाथ यादव, दीनानाथ सिंह, राहुल त्रिपाठी, नैपाल यादव, जयप्रकाश प्रिंसु, अजय विश्वकर्मा, मनोज कुमार मौर्य, डा. शिवजीत यादव, संजीव साहू, अनवारूल हक गुड्डू, कमालुद्दीन अंसारी, हृदयनारायण यादव, राजदेव पाल, जितेंद्र शर्मा, संजय यादव, रामजतन यादव, वीरेंद्र यादव, राम अकबाल यादव, रामू मौर्य, सूर्यभान यादव, सोचनराम विश्वकर्मा, अमित गौतम, आनंद गुप्ता, अशोक नायक, शर्मिला यादव, सोनी सेठ, सोनी यादव, अखिलेंद्र यादव आदि ने संबोधित किया।
बैठक का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
बैठक में कमाल आज़मी, मंजय कनौजिया, प्रदीप शर्मा, महावीर sयादव, गुलाब यादव रीठी, अखिलेश यादव, भानु मौर्य, अरविंद यादव, शेरबहादुर सिंह, अज्जू मौर्य, अमजद अंसारी सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।

About Author