थाना जलालपुर पर सावन महीने एंव मोहर्रम त्योहार को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक
जौनपुर।जलालपुर थाना परिसर में शनिवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न समुदाय के लोग एकत्रित हुए। सावन के जलाभिषेक तथा मोहर्रम के त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने जहां अपनी बात रखी वहीं सभी ने पुलिस प्रशासन से कड़ी सुरक्षा की अपील करते हुए अपनी-अपनी बात रखी।
पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सावन महीना व मोहर्रम का त्योहार दोनों समुदाय के लोग मानवता का धर्म अपनाकर मनाने में सहयोग करें। किसी भी समुदाय की भावनाओं को आहत करने जैसा कोई कार्य न करें। कहा कि मोहर्रम का त्योहार मनाने के दौरान कोई भी नया रस्म न शुरू करें। आपसी भाईचारा रखते हुए त्योहर मनाएं। जुलूस निकालने के दौरान शांति व्यवस्था का पालन करने में उन्होंने सभी से सहयोग करने की अपील किया और उन्होंने काहाँ कि किसी भी व्यक्ति द्वारा यदि माहौल खराब करने का प्रयास किया जाता है तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें। अराजक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। इस दौरान दोनों समुदाय के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।