पवन गुप्ता ने फीता काटकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान किया शुभारम्भ

Share

जौनपुर। विकास खण्ड जलालपुर क्षेत्र के रेहटी गांव में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ किया गया।
सोमवार के सुबह मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत सदस्य पवन कुमार गुप्ता ने फीता कटाकर इस अभियान का शुभारम्भ किये। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस अभियान से जनमानस को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इस मौसम मे ग्रामीणों क्षेत्र मे फैलने वाली बीमारी चिकन गुनिया, मलेरिया, डेंगू आदि गंभीर बीमारियों से बचाव के लिये अभियान चला कर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को लेकर जागरूक किया जाना आवश्यक हैँ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डाक्टर आलोक सिंह ने कहा कि यह अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक पुरे एक महीने चलाया जायेगा। जिसमे साफ सफाई व संचारी रोगों के रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय अपनाते हुए व्यापक अभियान सम्पादित किये जाने हैँ।
इस अवसर पर डाक्टर विनय कुमार, डाक्टर हिमाली, डाक्टर आकृति तिवारी,शैलेन्द्र कुमार,राकेश चौबे, अहकू राम, स्वपन सिंह, राजेश यादव जयहिंद उपस्थित रहे।

About Author