जौनपुर : समाजसेवी अतुल तिवारी ने जरूरतमंद परिवार को कराया जलपान

Share

जौनपुर : समाजसेवी अतुल तिवारी ने जरूरतमंद परिवार को कराया जलपान

अन्नदान महादान – समाजसेवी अतुल तिवारी

जौनपुर –

आम आदमी पार्टी जौनपुर के निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी एवं अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) ने बताया कि दिनांक 30 जून दिन रविवार को वह जौनपुर से वाराणसी वाले रोड पर कुछ कार्य से जा रहे थे तभी रास्ते में कुछ लोग हाथ में भगवा झंडा लिए वाराणसी से जौनपुर की तरफ जाते हुए दिखे और वह लोग राह चलते लोगों से मदद की गुहार भी लगा रहे थे इसके पश्चात समाजसेवी अतुल तिवारी रुक कर उनसे बात किए तब पता चला कि वह परिवार लगभग 35 दिनों से नासिक से पैदल चलकर उज्जैन महाकालेश्वर का दर्शन करते हुए काशी विश्वनाथ का दर्शन किए और अब वह जौनपुर के रास्ते अयोध्या श्री राम के दर्शन हेतु प्रस्थान किए हैं। उनमें से एक व्यक्ति ने बताया कि वे लोग मनौती माने थे संतान के लिए क्योंकि उन्हें काफी सालों से कोई संतान नहीं था जिसके लिए उन्होंने मनौती माना और मनौती पूरा होने के कुछ साल बाद वह भगवान के दर्शन हेतु अपने मनौती को पूरा करने के लिए निकले हैं और अयोध्या दर्शन करने के बाद उनकी मनौती पूरी हो जाएगी। वह कुल 6 लोग हैं जिसमें दो महिला और तीन पुरुष तथा एक छोटा बच्चा है। लेकिन उनके पास कैश पैसे खत्म होने के कारण वह सिर्फ़ जलपान के लिए लोगों से मदद मांग रहे हैं और शाम तक उनके खाते में पैसे आ जाएंगे।
जरूरतमंद परिवार से उक्त जानकारी मिलने के बाद समाजसेवी अतुल तिवारी सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो बनाकर सभी लोगों से अपील किए कि अगर ऐसे लोग कभी भी कहीं भी किसी को भी मिले तो उन्हें भोजन या जलपान अवश्य कराएं क्योंकि अन्नदान का मतलब महादान होता है और इसी से मानवता की पहचान होती है ।

About Author