बैंकिंग के प्रति महिलाओ को किया गया जागरूक

बैंकिंग के प्रति महिलाओ को किया गया जागरूक
जलालपुर सहयोग प्रेरणा महिला ग्राम संगठन महिमापुर की सदस्यो की एक बैठक प्राथमिक विद्यालय के पास संगठन अध्यक्ष जाफरून एजाज की अध्यक्षता में हुई जिसमे महिलाओ को आरोह संस्था के माध्यम से आर बी आई एवम नाबार्ड के तहत वित्तीय साक्षरता अभियान के अंतर्गत विस्तृत जानकारी दी गईं आरोह संस्था के एफ सी आशीष पटेल ने बताया कि बैंक में खाता खोलते ही आपको पांच तरह की सुविधा मिलना शुरू हो जाता है पैसा बीमाकृत हो जाता है, पैसे के लेनदेन में पारदर्शिता हो जाती है, किसी प्रकार की घटना पर वरीसदार को पैसा मिल जाता है, वित्तीय सुरक्षा, एवम ब्याज मिलने से पैसे में बढ़ोत्तरी होती है। ए एफ सी सुरजीत बिंद ने बैंकिग फ्राड के बारे में बताते हुए बताया कि बैंक कभी भी आपको फोन करके आपसे आपके खाते सम्बन्धी जानकारी नहीं मांगता खाते से किसी भी प्रकार का संसय होने पर बैंक आपके खाते को होल्ड पर डाल देता है जिसके लिए आपको बैंक जाना पड़ता है और फिर खाते की कमी को सुधारकर उसे पुनः संचालित करता है एफ सी सत्येंद्र कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा की यह बीमा मात्र 20 रूपया में मिलता है जिसमे किसी प्रकार की दुर्घटना पर आपको 2 लाख का तक का फायदा होता है, जीवन चक्र की घटना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आर्थिक योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गईं उक्त बैठक में प्रेरणा समूह सखी इंदुबाला विश्वकर्मा, पूनम गुप्ता, शिव देवी, बेबी देवी, मंगीता यादव, सुषमा विश्वकर्मा, प्रसन्ना दुबे, जौहरी नजबून, रीना सोनकर, तरमीन, लालती , कांति देवी, रीता, सोनी देवी, मीना, निर्मला, सोना, आरती देवी आदि महिलाए मौजूद रहीं