September 19, 2024

धरकार बस्ती में हाईमास्ट सोलर लाईट लगने से गांव मे आयी खुशहाली –

Share

धरकार बस्ती में हाईमास्ट सोलर लाईट लगने से गांव मे आयी खुशहाली —
अब बिजली कट जाने के बाद भी बस्ती में बनी रहेगी चकाचौंध रोशनी —-

जौनपुर/ सरकोनी विकास खंड क्षेत्र के बाकराबाद गांव के धरकार बस्ती में हाईमास्ट सोलर लाईट लग जाने से बस्ती के लोगों में खुशहाली जाग उठी । आपको बताते चले कि यह योजना वित्तीय वर्ष 2024 – 2025 के विधान मंडल क्षेत्र के विकास निधि योजना के अन्तर्गत क्षेत्र के माननीय विधायक श्री जगदीश नारायण राय द्वारा प्रस्तावित विधान सभा जफराबाद के सरकोनी विकास खंड क्षेत्र के बाकराबाद गांव के धरकार बस्ती में हाईमास्ट सोलर लाईट 1.25 लाख के स्वीकृति लागत से लगाया गया।
वहीं आपको बताते चले कि इस हाईमास्ट सोलर लाईट लग जाने से धरकार बस्ती में अब रात्रि में भी
बिजली गुल हो जाने के बाद भी अब बस्ती में चकाचौंध रोशनी बनी रहेगी। जिससे अब बस्ती से आने जाने वाले ग्रामीण व राहगीरों को अंधेरों का सामान नहीं करना पडे़गा। वहीं बस्ती के राजकुमार बेनबंशी, अनिल कुमार, सुरज बेनबंशी, संजीव बेनबंशी, भोलानाथ बेनबंशी, विनोद बेनबंशी, मनोज पेंटर व मुकुटधारी बेनबंशी का कहना कि पहले ऐसा विकास हमारे गांव मे नहीं था । अब इस हाईमास्ट सोलर लाईट लग जाने से हमारे धरकार बस्ती में बिजली कट जाने के बाद भी रोशनी बनी रहेगी। वहीं ग्रामीणों ने इस प्रभावी सराहनी कार्य से गांव के ग्रामीणों ने गांव के प्रधान पोल्हन मौर्य व,क्षेत्र के माननीय विधायक और वर्तमान सरकार की खुब प्रशंसा की।

सी भारत न्यूज़ से संवादाता राजकुमार बेनबंशी की खास रिपोर्ट

About Author