November 18, 2025

बकरे की तरह युवक का रेता गया था गर्दन

Share

पांच दिन बाद भी युवक की शिनाख्त नही

जौनपुर। वाराणसी- लखनऊ नेशनल हाईवे के किनारे गर्दन कटी अज्ञात युवक के मिले शव का 5 दिन बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाया है। बीते गुरूवार को रेहटी गांव के पास जौनपुर से वाराणसी की तरफ जाने वाली रोड के किनारे 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला था। युवक एडीडास का ब्लैक कलर का हाफ पैंट और ब्लैक व ग्रे कलर का दो रंगा टी शर्ट पहना हुआ था।

बकरे की तरह काटी गई थी युवक का गर्दन

जौनपुर। एक बकरा काटने वाला कसाई जिस तरह से बकरे की गर्दन को काटता है ठिक उसी तरह से युवक की गर्दन को काटा गया था। देखने से लग रहा था कि किसी अनुभवी कसाई ने ही युवक के गर्दन को काटा है।

क्या है एक कसाई का बकरे काटने का तरीका

जौनपुर। एक कसाई जब बकरे को जबा करता है तो वह पहले बकरे को जमीन पर पटक देता है उसके बाद बकरे का सर पकड़ कर छुरी उसके चेहरे के नीचे जबड़े के पास गर्दन पर रखकर एक ही बार में बकरे को जबा कर देता है। यदि कसाई बकरे की गर्दन को बीच से काटेगा तो छुरी गर्दन की हड्डियों से टकरा जायेगी और एक बार में बकरे की गर्दन नहीं कटेगी। । कसाई बकरे की गर्दन को काटते समय इस बात का ध्यान देता है कि कहीं एक बार मे बकरे का सर धड़ से अलग न हो जाए और करीब एक इंच गर्दन के चमड़े को कसाई नहीं काटता जिसके सहारे बकरे का सर धड़ से लटकता रहता है।
ठिक इसी अंदाज में युवक का गर्दन रेता गया था जिससे यह अनुमान लागाई जा रही है कि किसी अनुभवी कसाई ने ही युवक की गर्दन को काटा है।

जिला मुख्यालय से 30 से 40 किलोमीटर की दूरी के अन्दर ही युवक की गई होगी हत्या

जौनपुर। जौनपुर से वाराणसी जाने वाले रोड के किनारे मिले अज्ञात युवक के शव से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारे जौनपुर की तरफ से ही आयें होंगे। जिस तरह से शव को रोड के किनारे खाई में रखा गया था उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या में करीब पांच लोग शामिल होंगे। युवक का शव देखकर ऐसा लग रहा था कि युवक का शव मिलने से करीब 8 से 10 घंटा पहले ही उसकी हत्या की गई होगी और सड़क को सुनसान होने का इंतजार किया गया होगा। भोर में जब सड़क सुनसान हुई होगी तो जौनपुर से त्रिलोचन के बीच में सबसे सुनसान और जंगल झाड़ी वाला जगह रेहटी गांव के पास ही है जिसका हत्यारों ने फायदा उठाया है। भोर में शव को ठेकाने लगाने में हत्यारों ने 1से 2 घंटें का समय लिया होगा इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने जिला मुख्यालय से 30 से 40 किलोमीटर की दूरी के अन्दर ही युवक को लाकर किसी जगह हत्या की घटना को अंजाम दिया है। युवक यदि जौनपुर जनपद का होता तो अबतक उसकी शिनाख्त हो गई होती वह किसी गैर जनपद का है।

शव की शिनाख्त पर क्या बोले थानाध्यक्ष

जैनपुर। अज्ञात युवक के शव कि शिनाख्त के बारे में पूछे जाने पर जलालपुर थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि शव के शिनाख्त के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है उसकी फोटो बनवाकर अगल-बगल के कई जिलों में भेजा गया है जल्द ही शव की शिनाख्त हो जायेगी।

About Author