पत्नी पांच वर्षीय पुत्री के साथ फरार,पति व परिजन परेशान

जफराबाद।क्षेत्र के पिंडरा गांव की एक महिला अपने पांच वर्षीय पुत्री के साथ 19 जून को घर से भाग गयी। काफी खोजबीन के बाद जब पत्नी का पता नहीं चला तो पति ने पुलिस को घटना की सूचना दिया।
ऊक्त गांव निवासी गोरख मौर्य की शादी वर्ष 2016 में नगर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर कुत्तूपुर गांव निवासी बसन्त मौर्य की पुत्री रानी मौर्य से हुई थी।गोरख मौर्य धर्मापुर बाजार में जनरल स्टोर की दुकान चलाता है।19 जून को सुबह जब गोरख दुकान पर चला गया तब उसकी पत्नी रानी मौर्या अपनी पुत्री को साथ लेकर भाग निकली।जब वह बहुत देर तक कही नही दिखी तब घर के लोगो ने गोरख को सूचना दिया।गोरख भाग कर घर आया।उसने आसपास पता लगाया।इमलो बाजार में पता चला कि वह किसी की बाइक से लिफ्ट लेकर जफराबाद की तरफ गयी है।